टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली जानी मानी अदाकारा श्‍वेता तिवारी इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर

टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली जानी मानी अदाकारा श्‍वेता तिवारी इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं। इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इस समय श्‍वेता तिवारी अपने भाई निधान तिवारी की शादी की तैयारियों में बिजी चल रही हैं। बीते दिन उनके भाई की हल्‍दी सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें में पीले रंग के लहंगे में श्‍वेता तिवारी काफी दिलकश नजर आईं। अब निधान तिवारी की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के संग मस्ती करते हुए दिख रही हैं। वहीं भाई की शादी में जमकर डांस करती हुई काफी खुश नजर आ रही हैं।


आपको बता दें कि श्वेता के भाई निधान की शादी यास्मीन शेख से हुई है। निधान लंदन में रहते हैं और वहीं यास्मीन से उनकी मुलाकात हुई थी। यास्मीन और निधान की शादी गोवा में हुई। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी जहां श्वेता का पूरा परिवार जुटा था। शादी क्रिश्चयन रीति रिवाजों से हुई है। छोटे भाई की शादी में उन्होंने पिंक कलर का गाऊन पहना था। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे श्वेता परिवार वालों के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। 


भाई के शादी में श्वेता ने पीच कलर का गाउन कैरी किया था। गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयरिंग्स पहने। श्वेता ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा। इस शादी से श्वेता तिवारी ने फैमिली के साथ एक तस्वीर साझा की है। फोटो में श्वेता अपने बेटे रेयांश, बेटी पलक और पैरेंट्स संग नजर आ रही हैं।