सोने-चांदी के कीमतों में लगातार पांच दिन की बढ़त के बाद आज यानी मंगलवार 25 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में मंगलवार को10 ग्राम सोना 1014 रुपया टूटकर 42576 रुपये पर खुला। बाद में यह 782 रुपये टूटकर 42808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को यह 43590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को यह 620 रुपये की उछाल के साथ 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 43,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 31,200 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 800 रुपये की गिरावट के साथ 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 43,795 रुपये
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 43,625 रुपये
- चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 49,350 रुपये
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 47,818 रुपये
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,200 रुपये
25 फरवरी 2020 को बुलियन मार्केट में इस भाव पर बिका सोना
धातु | शुद्धता | 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 25 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 43590 | 42808 | -782 |
Gold | 995 | 43415 | 42637 | -778 |
Gold | 916 | 39928 | 39212 | -716 |
Gold | 750 | 32693 | 32106 | -587 |
Gold | 585 | 25500 | 25043 | -457 |
Silver | 999 | 49035 (रुपये/किलो) | 48055 (रुपये/किलो) | -980(रुपये/किलो) |
ह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया तक 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है सोने की कीमत
क्या है बुलियन मार्केट
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।
पांच दिन की तेजी पर ब्रेक
सोने-चांदी के रेट में लगातार पांच दिन की तेजी पर मंगलवार 25 फरवरी को ब्रेक लग गया। मुनाफा वसूली के चलते वायदा बाजार में सोना 1.34% या 584 रुपये की गिरावट के बाद 42,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमत करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल ने नया इतिहास बनाया था। वायदा बाजार में यह 43,788 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। आज एमसीएक्स पर चांदी वायदा भाव 1.6% गिरकर 48,580 प्रति किलोग्राम हो गई। अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को सोना स्टैंडर्ड 620 रुपये चमककर 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
बाजार खुलते ही 640.00 रुपये की गिरावट
MCX पर सोना सुबह 9.30 बजे 640.00 रुपये की गिरावट के साथ 42940.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 627.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43167.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी मंगलवार को MCX पर 925 रुपये की कमजोरी के साथ लगभग 48480.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंचा रुपया
घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और आयातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.84 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 71.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सोमवार को सोना सात साल के उच्च स्तर पर था
बता दें लंदन सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,689.31 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। सोने का इतना ऊंचा स्तर आखिरी बार जनवरी 2013 में देखा गया था। बाजार में तमाम उथल-पुथल और कोरोना वायरस के डर की वजह से निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं। एजे बेल इंवेस्टमेंट में निदेशक रस मॉड ने कहा कि कोरोना वायरस के चीन से बाहर फैलने का डर बढ़ा है। इसका असर वैश्विक स्तर पर बाजारों में देखा जा रहा है और इसकी वजह से जिंसों के भाव में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है