पुरुष एवं महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में मुंबई ने सशस्त्र सीमा बल जीत दर्ज

गोरखपुर,  गगहा के जूनियर हाईस्कूल के मैदान पर गुरुवार से शुरू हुई 62वीं बाबा शक्ति सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया पुरुष एवं महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में खेला गया। चार सेटों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को 3-1 से जीत दर्ज की।


उतार-चढ़ाव से भरा रहा पहला सेट


मैच का पहला सेट उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दोनों टीमों की ओर से लगातार प्वाइंट बनाए गए। 25-23 के अंतर से मुंबई ने यह सेट अपने पक्ष में कर लिया। दूसरे सेट में एसएसबी ने वापसी करते हुए लखनऊ को 30 के मुकाबले 28 अंकों से हराकर बराबरी कर ली। पर, इसके बाद खेले गए दोनों सेटों में मुंबई ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 25-15 व 25-14 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया। पुरुष वर्ग का पहला मैच गुजरात व भारतीय रेलवे के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने सीधे सेटों में 25-14, 25-17 व 25-18 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच पुरुष वर्ग में ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) एवं एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले ओएनजीसी ने एसएसबी को 3-1 से शिकस्त दी। पहले सेट में एसएसबी ने 25-22 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में वापसी करते हुए ओएनजीसी ने 26-24 से जीत हासिल कर बराबरी कर ली। अगले दो सेट 25-22 व 25-11 से अपने पक्ष में कर ओएनजीसी ने मैच जीत लिया।


 


यह रहे उपस्थित


इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर सीताराम जायसवाल, युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. विभ्राट चंद कौशिक, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। आयोजन सचिव सुधीर कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. प्रभुनाथ सोनकर, पवन सिंह, पृथ्वीराज सिंह, संजीव सिंह, अजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, हरीश मोहन बंगारी, नरेंद्र सिंह क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।