गोरखपुर और कुशीनगर से महराजगंज होते हुए सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल पहुंचे सैकड़ों भारतीय मालवाहक ट्रकों वहां की पुलिस ने ओवरलोड बताते हुए रोक दिया है। नेपाल के नारायण घाट, बर्दघाट में 48 घंटे से ट्रक फंसे हैं। इन ट्रको में मार्बल, ग्रेनाइड के अलावा कुछ में फल और सब्जी भी लदी है।
भारत-नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के भंसार कार्यालय के बाहर बाईपास काठमांडू मार्ग पर नेपाल ट्रैफिक पुलिस ने भारतीय मालवाहक ट्रकों को ओवरलोड बताकर रोक दिया है। वहीं भारतीय ट्रांसपोर्टर और चालकों का कहना है कि माल ट्रकों की क्षमता के मुताबिक ही है। इसे नियमानुसार भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश दिया गया है। सैकड़ों भारतीय मालवाहक ट्रक को पुलिस ने पिछले 48 घंटे से रोक रखा है। उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। इस कारण भारतीय समेत जिनका माल है, ऐसे नेपाल के व्यापारी भी काफी आक्रोशित हैं। बताया गया कि ज्यादातर ट्रकों में मार्बल, ग्रेनाइड, ब्राइट पाउडर है। कुछ में फल और सब्जी भी लदी है।
ट्रकों की लोडिंग क्षमता में अंतर व विरोध से फंसा पेंंच
पश्चिमांचल और पूरब यातायात व्यवसायी समिति व ट्रक यातायात समिति ने भैरहवा और काठमांडू तक ओवरलोड होकर आने वाले भारतीय ट्रकों के खिलाफ संयुक्त रूप से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि भैरहवा कस्टम से पास होकर नेपाल में जाने वाले लगभग 80 प्रतिशत ट्रक ओवरलोड जा रहे हैं। इससे सड़कें बहुत जल्दी क्षतिग्रस्त हो जा रही हैं। नेपाल में 10, 12, 14, 18 व 22 चक्का मालवाहक गाड़ियां क्रमश: 17 टन, 21 टन, 24 टन, 28 टन और 33 टन में पास हैं। वहीं भारतीय ट्रक 16 टन, 21 टन, 28 टन, 34 और 42 टन अंडरलोड माने जाते हैं। यातायात व्यवसायियों की शिकायत पर पुलिस ने यहां अंडरलोड सभी गाड़ियों को रोक दिया है। ट्रक व्यवसायी रमेश कुमार, संदीप निगम, हरवंश सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि रूपनदेही जिले में इस फर्क वजन पर जुर्माना काटने के बाद भी बर्दघाट और नारायण घाट में पुलिस ने गाड़ियां रोक दी हैं। लुम्बिनी ट्रक समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद खरेल ने बताया कि भारतीय ओवरलोड ट्रकों से स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है। यातायात समिति के अध्यक्ष टीकाराम गौतम ने नेपाल कस्टम के अधिकारियों से मांग की की भारत से आने वाले सभी मालवाहक ट्रकों का वजन मिलाकर पास किया जाए।
नेपाल यातायात नियम के अनुसार जो गाड़ियां हैं, उनको भार क्षमता के मुताबिक जाने दिया गया। जो मालवाहक ट्रक नियम का उल्लंघन कर रहे रहे हैं, उन्हें जुर्माना काट कर जाने दिया जा रहा है।
वीके शाही- ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज-रूपनदेही नेपाल
नेपाल में भारतीय ट्रकों को रोके जाने की जानकारी मिली है। पता लगाया जा रहा कि क्यों रोका गया है। पूरी जानकारी करने के बाद जरूरी उपाय किए जाएंगे।
राजू कुमार साव, सीओ-नौतनवा