प्रदेश में सर्वाधिक दस कायाकल्प अवार्ड और दो एनक्वास सर्टिफिकेट पाकर गोरखपुर जिला स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश के अव्वल जिलों में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि दिलाने में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की अनुशासित टीम के साथ ही जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. मो. मुस्तफा ने अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि का श्रेय सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी भी डॉ. मो. मुस्तफा के बेहतरीन प्रबंधन को देते हैं। स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों का मानना है कि डेरवा पीएचसी और बसंतपुर यूपीएचसी को एनक्वास प्रमाणन मिलने से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भी उत्साहित हैं। डॉ. मो. मुस्तफा के अनुसार क्वालिटी से जुड़े कामों को स्वास्थ्य कर्मी अतिरिक्त बोझ मानते थे। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लगातार प्रयास किए। इसका नतीजा स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक बदलाव के रूप में सामने आया। स्वास्थ्य कर्मियों का नजरिया बदला तो परिणाम दस कायाकल्प अवार्ड और दो एनक्वास प्रमाणन के रूप में जिले के प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल होने के रूप में आया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी कहते हैं कि अब कायाकल्प एवार्ड और एनक्वास प्रमाणन मिलने से विभागीय अधिकारी उत्साह में हैं। कई हेल्थ फैसिलिटी के अधिकारियों ने खुद आकर उनकी फैसिलिटी को एनक्वास मानक के अनुरूप तैयार करने की इच्छा जताई है।
गोरखपुर जिला स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश के अव्वल जिलों में शामिल हो गया