बाबा रामदेव ने कहा, योग में कोई अवकाश नहीं

गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 27 january 2020 सोमवार की प्रमुख खबराें में बाबा रामदेव ने कहा, योग में कोई अवकाश नहीं खबर चर्चा में रही। इसके अलावा टेरर फंडिंग के आरोपित हामिद गिरोह के तीन सदस्य RPF के हत्थे चढ़े, पांच वर्ष बच्ची को घर से ले जाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, देवरिया में महिला की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार, भाजपा के अजय राय बने नगर निगम के उपसभापति, Coronavirus : चीन से लौटे मेडिकल छात्र का लिया गया सैंपल, पुणे में होगी जांच खबर चर्चा में रही।


बाबा रामदेव ने कहा, योग में कोई अवकाश नहीं


देवरिया। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए योग जरूरी है। योग में कोई अवकाश नहीं होता। बिना किसी छुट्टी के योग को जारी रखने की आवश्यकता है। चीनी मिल देवरिया के मैदान में आयोजित देवरिया महोत्सव के दौरान रविवार की शाम व सोमवार की सुबह योग गुरु बाबा रामदेव लोगों को संबोधित कर रहे थे।